Sunday, October 13, 2024
Home राजनीति PUNJAB के इस कोंग्रेसी नेता ने दिया इस्तीफा, टीम के साथ थामा BJP का दामन

PUNJAB के इस कोंग्रेसी नेता ने दिया इस्तीफा, टीम के साथ थामा BJP का दामन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (लुधियाना/राजनीती)

पंजाब कांग्रेस से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली सूचना के अनुसार लुधियाना के आत्म नगर कांग्रेस हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने आज सुबह पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कड़वल ने पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप से भी इस्तीफा दे दिया।

कड़वल ने अपना अपना इस्तीफा लिखकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। “जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप की नीतियों और ज्यादतियों के कारण कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से इस्तीफा दे रहे हैं। कमलजीत सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका सफर बहुत अच्छा रहा है, लेकिन पंजाब में वर्तमान लीडरशिप के कारण वे यह कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर हुए हैं।”

उनके इस्तीफे की खबर के बाद साथ ही उनके अपनी टीम सहित BJP में शामिल होने की ख़बरें भी आ रही हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई है।

You may also like

Leave a Comment