Saturday, April 27, 2024
Home शहर हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, पायी दर्दनाक मौत

हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, पायी दर्दनाक मौत

by News 360 Broadcast

जालंधर:

पंजाब के जालंधर के हरगोविंद नगर में एक युवक की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक घर की दूसरी मंजिल की छत पर फोन पर बात कर रहा था और अचानक न जाने कैसे हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके दोस्त भी वहीं बैठे हुए थे।

दोस्तों के अनुसार जब उनकी नजर मृतक युवक पर पड़ी तो उसके हाथ में हाईटेंशन तार थी और उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। हालांकि आसपास के लोगों द्वारा उसे तारों से हटाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह असफल रहे और युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है।

वहीं इस मामले में पावरकॉम ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। उनका कहना है कि जल्द घर के मालिक को भी नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की सारी रिपोर्ट बनाकर पावरकॉम के अधिकारियों को भेज दी गई है।

वहीं एरिया के एक्सईएन जसपाल सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर उन्होंने पंजाब के चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को भेज दी है। जल्द चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की टीम जांच के लिए जालंधर आएगी, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment