Sunday, November 10, 2024
Home फगवाड़ा PHAGWARA: ड्राइवर की बिगड़ी तबियत, अनयंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 2 की मौत

PHAGWARA: ड्राइवर की बिगड़ी तबियत, अनयंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 2 की मौत

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (फगवाड़ा)

पंजाब के फगवाड़ा में आज सुबह-सुबह एक कार अनयंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसमें कार चालक और एक महिला की मौत हो गई है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के पास नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे और उन्होंने गाड़ी सवार लोगों को नहर से बाहर निकालकर लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह और पुरूषोतम कौर के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस और राहगीरों ने नहर में कूद कर कार सवार 35 वर्षीय हरप्रीत कौर और उसके 5 वर्षीय बेटे गुरबाज सिंह को बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई उनके आने के बाद शुरू की जाएगी।

बताया जा रहा है कि चालक इंदरजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटे गुरबाज सिंह और चाची पुरूषोतम कौर के साथ गढ़शंकर से जालंधर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में फगवाड़ा के गांव बोहा के पास अचानक चालक को घबराहट होने की वजह से गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी नहर में जा गिरी।

You may also like

Leave a Comment