Sunday, December 8, 2024
Home क्राइम JALANDHAR देहात पुलिस ने आदमपुर से काबू की 1 महिला तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

JALANDHAR देहात पुलिस ने आदमपुर से काबू की 1 महिला तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/क्राईम)

जालंधर ग्रामीण के आदमपुर की पुलिस पार्टी ने एक महिला नशा तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25.12.2023 को एएसआई रविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अलावलपुर मोड़ से एक महिला को शक के आधार पर पकड़ा। जिसके पास से एक महिला पुलिसकर्मी ने तलाशी के दौरान 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी महिला की पहचान ज्योति पत्नी कमल कुमार निवासी गांधी नगर, आदमपुर के रूप में हुई है।

आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने केस नंबर 177 दिनांक 25.12.2023 को Dh 21-B NDPS ACT पुलिस स्टेशन आदमपुर में दर्ज करवाई और आगे कार्रवाई की गई। जिसे आज न्यायालय में पेश कर 02 दिन का रिमांड लिया गया है। जिस दौरान महिला से गंभीरता से पूछताछ की जाएगी और उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर आगे-पीछे की कड़ियों का पता लगाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment