Sunday, October 13, 2024
Home क्राइम पंजाब के सीएम के बाद अब UP के CM योगी को आतंकी पन्नू ने दी जान से मारने की धमकी

पंजाब के सीएम के बाद अब UP के CM योगी को आतंकी पन्नू ने दी जान से मारने की धमकी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (यूपी/क्राइम)

ऑडियो मैसेज भेज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दी मारने की धमकी

यूपी: कुछ दिन पहले पंजाब के CM भगवंत मान को जान से मारने की धमकी देने वाले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा एक ऑडियो मैसेज भेजा है। जिसके कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में CM योगी को SFJ से कोई नहीं बचा पाएगा।

पन्नू ने ऑडियो मैसेज में कहा है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। SFJ की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे। धमकी भरे ऑडियो मैसेज के 24 घंटे के अंदर अयोध्या में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है।

यूपी ATS के सूत्रों के अनुसार सीएम योगी को भेजे धमकी भरे मैसेज में वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई है। इस रिकॉर्डिंग मैसेज की लोकेशन यूनाइटेड किंगडम (UK) की है। फिलहाल इस मैसेज से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां जल्द गिरफ्तार 3 युवकों से भी पूछताछ कर सकती हैं।

You may also like

Leave a Comment