Sunday, December 8, 2024
Home शहर श्री फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने जा रही संगत से भरी TRACTOR ट्रॉली पलटी, चालक और कुछ युवक घायल

श्री फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने जा रही संगत से भरी TRACTOR ट्रॉली पलटी, चालक और कुछ युवक घायल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (नवांशहर)

पंजाब के नवांशहर में बलाचौर-रूपनगर नैशनल हाईवे के पास छोटे साहिबजादों की शहीदी सभा में शामिल होने श्री फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने जा रही संगत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉली में 30 के करीब श्रद्धालु सवार थे। हादसे में ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। यह हादसा गांव मुत्तों के नजदीक हुआ है। यह श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में माहिलपुर के गांव अच्छरवाल (जिला होशियारपुर) से सवार होकर श्री फतेहगढ़ साहिब जा रहे थे। लेकिन गांव मुत्तों के पास ओवर टेक करते एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

इस हादसे में हादसे में ट्रैक्टर चालक तथा अन्य कुछ नौजवानों को मामूली चोटें आई जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर थाना काठगढ़ की पुलिस पहुंची। जिन्होंने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने गड्ढे में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाल कर ट्रैफिक को खुलवाया।

You may also like

Leave a Comment