Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन HMV में सम्पन हुआ संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का छठा दिवस

HMV में सम्पन हुआ संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का छठा दिवस

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में कर्नल एम.एस. सचदेव, कमांडिंग ऑफिसर 2पीबी गल्र्स बटालियन और प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का छठा दिन अत्यधिक ठंडे मौसम में सफलतापूर्वक पूर्ण उत्साह व जोश से संपंन हुआ। कैंप के आयोजन में प्रशासनिक ऑफिसर मेजर अमनप्रीत कौर का भी विशिष्ट योगदान रहा। दिन की शुरूआत पीटी, ड्रिल, बाधा कोर्स द्वारा की गई। पीएल स्टाफ गर्ल कैडेट्स इन्स्ट्रक्टर अंजू शर्मा एवं केयर टेकर ऑफिसर ज्योति के संरक्षण में टैंट पीचिंग, फायरिंग का प्रशिक्षण चार्ली कंपनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सातवीं नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स बठिंडा, रीजनल रिस्पॉन्स सेंटर लुधियाना द्वारा कैंप में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इंस्पैक्टर/जनरल उद्बीर सिंह एवं उनके टीम के आठ सदस्यों ने कैडेट्स को आपदाओं एवं उनमें ली जाने वाली सावधानियों की संक्षिप्त जानकरी दी। इस अवसर पर असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लेफिटनेंट सुनीता देवी एवं तृतीय ऑफिसर अमनदीप कौर द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर गर्ल कैडेट्स इन्स्ट्रक्टर ने इस कैंप में कैडेट्स के लिए प्रशिक्षणमय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूबेदार गुरचरण सिंह जी ने सभी प्रशासनिक जिममेदारियों को बड़ी बखूबी से संभाला। दिन के समापन पर लेफिटनेंट सोनिया महेंद्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने कैंप के सभी सहयोगियों का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया या।

You may also like

Leave a Comment