Sunday, October 13, 2024
Home पंजाब ORDER : कल से नए समय के अनुसार खुलेंगे स्कूल

ORDER : कल से नए समय के अनुसार खुलेंगे स्कूल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब /एजुकेशन)

पंजाब : शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है कि पंजाब भर में जो स्कूल धुंद और सर्दी के चलते 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बन्ध कर दिए गए थे। वह कल से यानी सोमवार 1 जनवरी से नए समय के अनुसार खुल रहे है। स्कूलों का नया समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने के समय का फैंसला फिलहाल 14 जनवरी तक का लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment