Sunday, October 13, 2024
Home बॉलीवुड BJP में शामिल हुई बॉलीवुड की Queen, पार्टी ने गृह जिले से दी टिकट

BJP में शामिल हुई बॉलीवुड की Queen, पार्टी ने गृह जिले से दी टिकट

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (मनोरंजन/बॉलीवुड/राजनीती)

मनोरंजन: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत बॉलीवुड में अपना नाम चमकाने के बाद अब राजनीतिक में कदम रखने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कंगना को हिमाचल की मंडी की सीट से टिकट दे दिया है। मंडी में पैदा हुई कंगना के लिए यह एक लाइफ चेंजिंग इवेंट साबित होने जा रहा है।

बता दें कि एक्ट्रेस का राजनीती में आना कोई सरप्राइज नहीं है। वे हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने राजनितिक विचार शेयर करती रहती है। पिछले साल नवंबर में ही उन्होंने राजनीती में आने का हिंट दे दिया था।

बता दें कि पॉलिटिक्‍स पर अपने विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्‍म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था। उनकी माता एक स्‍कूल टीचर है और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। लेकिन कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत अपने टाईम के विधायक थे। हालांकि इनके बाद कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा। कंगना चंडीगढ़ से पढ़ी हैं। कंगना ने बॉलीवुड को क्वीन, धाकड़, तेजस, मणिकर्णिका सहित कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

You may also like

Leave a Comment