Sunday, December 8, 2024
Home पंजाब पंजाब सरकार ने ठंड में अध्यापकों को भी दी राहत, 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान

पंजाब सरकार ने ठंड में अध्यापकों को भी दी राहत, 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब)

पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा बीते शनिवार राज्य में बढ़ती ठंड के चलते 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था। जिसके चलते राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आज सोमवार से छुटियां कर दी गई हैं। बच्चों के बाद अब पंजाब सरकार ने शिक्षकों के लिए भी 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह आदेश 10वीं कक्षा तक के अध्यापकों के लिए हैं। जबकि 11वीं और 12वीं कक्षाओं की क्लासेज ऑफलाइन लगेंगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जारी आदेश में कहा कि कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषयों की क्लास ऑनलाइन लगाना जरुरी है। सभी शिक्षक अपने-अपने विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के टाइम टेबल के हिसाब से लेंगे। इन कक्षाओं की निगरानी प्रिंसिपल और जिला अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया है कि प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के अध्यापकों को स्कूल आकर पढ़ाने की जरूरत नहीं है। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में केवल 11वीं और 12वीं कक्षाएं स्कूल में नियमित तोर पर चलेंगी। शिक्षक कक्षाओं में आकर बच्चों को पढ़ाएंगे। अध्यापक और नॉन टीचिंग स्टाफ की स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी। जबकि बाकी स्टाफ छुट्टी पर रहेगा।

You may also like

Leave a Comment