Sunday, October 13, 2024
Home पंजाब PSEB ने कसी स्कूलों की लगाम, कहा- रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर लगेगा जुर्माना

PSEB ने कसी स्कूलों की लगाम, कहा- रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर लगेगा जुर्माना

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (चंडीगढ़/पंजाब)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान करते हुए उन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई है, जिन्होंने अभी 2023-24 सेशन के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में बाहरी राज्यों या दूसरे बोर्ड के दाखिल किए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी नहीं की है। जब विभाग द्वारा जांच की गई तो उसमें कुछ स्कूलों के दस्तावेज भी अधूरे निकले हैं।

PSEB के आदेशों के मुताबिक स्कूलों को अब 28 मार्च तक सारे दस्तावेज पहले बोर्ड मुख्यालय में जमा करवाने होंगे। इसके बाद अगर देरी होती है तो 30 अप्रैल तक प्रति स्टूडेंट 500 रुपए लेट फीस वसूली जाएगी। इसके बाद एक हजार रुपए लेट फीस लगेगी। साल 2023-24 के रजिस्ट्रेशन संबंधी जिन स्टूडेंट्स के एरर लगे हुए हैं। उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा।

पीएसबी ने कहा कि सभी स्कूलों को सारी रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी कर 28 मार्च तक दस्तावेज PSEB बोर्ड मुख्यालय में जमा करवाने होंगे। बोर्ड ने यह साफ़ कह दिया है अगर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो स्टूडेंट्स को रिजल्ट में दिक्कत आ सकती है। यहां तक की उनका रिजल्ट भी रोका जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment