Sunday, October 13, 2024
Home एजुकेशन सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व समूह स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने आदरणीय माता-पिता, मुख्य अध्यापक, अध्यापिकाओं को तिलक लगाया और उनका पूजन किया। इसके अलावा छात्रों ने अपने माता- पिता, अध्यापिकाओं को पुष्प अर्पित किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उन्होंने भी छात्रों को तिलक लगाया और बड़े ही दुलार और प्रेम भावना से आशीर्वाद दिया।

इस आयोजन के माध्यम से सभी बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति प्रेम सत्कार की भावना प्रकट की। इस शुभ दिन पर ग्रुप चेयरमन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि माता-पिता ही है जो ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में हमारे पास रहते हैं, जो माता-पिता और गुरुजनों को प्रणाम करता है और उनकी सेवा करता है उसकी आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैं।

You may also like

Leave a Comment