Saturday, July 27, 2024
Home जालंधर JALANDHAR के VIRK अस्पताल को आई.एस.ए.आर से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

JALANDHAR के VIRK अस्पताल को आई.एस.ए.आर से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

by News 360 Broadcast

बेहतर सेवाओं के लिए मिला ये पुरस्कार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/स्वास्थ्य):

जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर स्थित नजदीक रविदास चौक, विर्क अस्पताल को आई.एस.ए.आर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार विर्क अस्पताल को अपनी फील्ड में बेहतर सेवाएं देने के लिए मिला है। बता दें कि विर्क अस्पताल लगभग पिछले 30 सालों से आईवीएफ (IVF) टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्निक में वर्ल्ड क्लास सेवाएं दे रहा है। अस्पताल पिछले 30 सालों में करीब 30,000 हजार टेस्ट ट्यूब बेबीज की सफल डिलीवरी करवा चुका है।

अस्पताल में डॉ .एस.पी.एस विर्क, डॉ. गौरवदीप विर्क, डॉ. नेहा विर्क और डॉ. अखिलप्रीत सिंह सहित माहिर डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का सफल इलाज किया जाता है। बता दें कि इंडियन सोसाइटी ऑफ़ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (आई.एस.ए.आर ) के पंजाब चैप्टर द्वार चिकित्सा संबंधी जानकारी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें आई.एस.ए.आर की अध्यक्ष डॉ. नंदिता पालशेतकर, पंजाब चैप्टर की अध्यक्ष डॉ . जैसमीन दहिया, डॉ. पी एस बक्शी सहित 100 से ज्यादा माहिर डॉक्टरों ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया। इस मौके पर विर्क अस्पताल की तरफ से अस्पताल के प्रबंधक/ डायरेक्टर डॉ. एस.पी.एफ विर्क ने डॉ. नंदिता पालशेतकर और डॉ. जैसमीन दहिया से प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।

यह वर्णन करने योग्य है कि विर्क अस्पताल के प्रबंधक/डायरेक्टर डॉ. एस.पी एस. विर्क 30 साल पहले अपने अस्पताल में उक्त टेक्निक लेकर आए थे। लेकिन डॉ. एस.पी.एस. विर्क पिछले 35 सालों से इस फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक इस टेक्निक से विर्क अस्पताल में 30,000 बच्चों की सफल डिलीवरी हो चुकी है।

You may also like

Leave a Comment