Thursday, January 23, 2025
Home जालंधर जालंधर पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन सहित मेहतपुर से गिरफ्तार किया 1 नशा तस्कर

जालंधर पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन सहित मेहतपुर से गिरफ्तार किया 1 नशा तस्कर

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : (जालंधर)

जालंधर ग्रामीण के मेहतपुर की पुलिस पार्टी ने 18 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक उच्च पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआई गुरनाम सिंह की पुलिस पार्टी ने गेट दाना मंडी मेहतपुर से 1 नशा तस्कर नाम लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी बिटला झुगिया को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को तलाशी के दौरान 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

जिसपर एसआई गुरनाम सिंह ने मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस सख्या 122 दिनांक 11.12.2023 नंबर 21(बी)-61-85 एनडीपीएक्स एक्ट थाना मेहतपुर में दर्ज कर दिया है। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी लखविंदर के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं। फिहलहाल आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है और अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment