Monday, September 16, 2024
Home क्राइम JALANDHAR: लेदर कॉम्प्लेक्स में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

JALANDHAR: लेदर कॉम्प्लेक्स में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

by News 360 Broadcast

News 360 Broadcast (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर अब क्राइम सिटी के नाम से भी जाना जा रहा है क्योंकि आए दिन यहां हत्या, मारपीट और लूट की घटनाएं देखने को आम मिल ही जाती हैं। आज भी सुबह लेदर कॉम्प्लेक्स के पास से एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे के करीब एक राहगीर ने शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।

युवक का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि युवक की चाकू मार कर हत्या की गई है और फिर शव यहां लेकर फेंक दिया गया है। मृतक युवक की पहचान अंकुर निवासी बस्तियां के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 16-17 साल के करीब बताई जा रही है।

शव मिलने की सूचना पाकर बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची है। पुलिस मुलाज़िम का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।

You may also like

Leave a Comment