Monday, May 13, 2024
Home एजुकेशन HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता “एचएमवी उत्सव” का हुआ आयोजन

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता “एचएमवी उत्सव” का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में “एचएमवी उत्सव” इंटर कॉलेज प्रतियोगिता-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन इंडियन एसोसिएशन आफ फिजिक्स टीचर्स के सौजन्य से किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन संरक्षक डॉ. सीमा मरवाहा, सलाहकार डॉ. संगीता अरोड़ा, कन्वीनर डॉ. हरप्रीत सिंह व सह- कन्वीनर सलोनी सर्मा के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर लगभग 23 कालेजों ने प्रतिभागिता की व 170 से अधिक छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर डिबेट, क्विज, पोस्टर मेकिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,ऐड मैड शो, आइडिया पिचिंग, दिल खोल के बोल, इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कालेजों से आए स्टूडेंट्स ने प्रतिभागिता की।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम उत्सव में आए सभी कालेजों, उनके प्रिंसिपलों, अध्यापकगण के प्रति आभार व्यक्त किया व छात्राओं का संस्था प्रांगण में अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपने इस कालेज में आकर गौरव अनुभव किया होगा कि एचएमवी सकारात्मकता की परिचायक है। नित नया इनोवेशन करना एचएमवी का कल्चर है। इसी कारण इंडिया टुडे ने इसे लैंड ऑफ इनोवेशन का नाम दिया है। एचएमवी की फैकल्टी रोल माडल है जो छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देता है। एचएमवी छात्राओं को अनुशासन, कर्मठता, निडरता, सत्यता जैसे मूल्य प्रदान करता है। एचएमवी उत्सव का आयोजन वास्तव में छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने हेतु किया गया है।

डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम हरमनप्रीत कौर, पीसीएमएसडी कालेज फार वुमैन, द्वितीय प्रियांसी, जीएनडीयू कालेज लाडोवाली रोड जालंधर, तृतीय अंकित कपूर, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, पोस्टर मेंकिंग में प्रथम नेहा एसडी कालेज फार वुमैन, द्वितीय बिपाशा, दोआबा कालेज, शट्टर बुग में प्रथम मनजोत, कमला नेहरू कालेज, फगवाड़ा, द्वितीय दीपा, एचएमवी, आर जे हंट (दिल खोल के बोल) में प्रथम कार्तिक विरदी, लायलपुर खालसा कालेज, द्वितीय दीक्षा, एचएमवी, आन द स्पॉट राइटिंग में प्रथम नीरज कुमार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज, द्वितीय हिमांशु सुनेजा, जीएनडीयू वेरका, तृतीय भावना, एचएमवी, एक्सप्लोर में रमित देव डेवियट प्रथम, तान्या, डॉ.अंबेदकर नेशनल इंस्टीट्यूट द्वितीय, रीतिका एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर तृतीय।

इस अवसर पर जजों की भूमिका डॉ. रमनीता सैनी शारदा, रितु बजाज, डॉ. राखी मेहता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. संगीता अरोड़ा, मीनू कोहली, नवनीता व रमा शर्मा ने निभाई। समस्त आयोजनकर्ता टीम में दीपशिखा, डॉ. ज्योति गोगिया, मीनू कोहली, डॉ. अनिल भसीन, डॉ. गगनदीप, नवनीता, आशीष चड्ढा को भी बधाई दी गई। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। वहीं सलोनी-को कन्वीनर ने सबके प्रति
आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment