Thursday, January 23, 2025
Home क्राइम पंजाब में आप नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार

पंजाब में आप नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तरनतारन के आप नेता गुरपीत सिंह गोपी चोला निवासी चोहला साहिब की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब आप नेता गोइंदवाल साहिब जाते हुए किसी फाटक पर खड़े थे। इस दौरान कुछ स्विफ्ट सवार हमलावर अचानक वहां आए और गोपी चोला को गोलियों से भून दिया। इस हमले में गोपी चोला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपी चोला अपनी कार में सवार होकर सुलतानपुर लोधी कोर्ट में किसी तारीख के लिए जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही यह हमला हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक आप नेता गुरप्रीत सिंह गोपी खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुर का बेहद करीबी है।

You may also like

Leave a Comment