Sunday, December 8, 2024
Home पंजाब होशियारपुर: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 26 श्रद्धालु घायल

होशियारपुर: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 26 श्रद्धालु घायल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (होशियारपुर/पंजाब)

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में एक श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके कारण 26 श्रद्धालु घायल हो गए।जानकारी के अनुसार ये बस जालंधर के फिलौर के गांव चाहलां से 32 श्रद्धालुओं को लेकर श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा जा रही थी। गांव के कुछ लोग इकट्ठे होकर गाते-बजाते हुए माथा टेकने खुरालगढ़ जा रहे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों की मदद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बस को गांव का ही सुरजीत सिंह नमक व्यक्ति चला रहा था। खुरालगढ़ में माथा टेकने के बाद चरण छो गंगा जाते समय रास्ते में ढलान के चलते बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में अर्ष पुत्र चमन लाल, निवासी फिल्लौर, कमला पत्नी मोहन लाल, हरभजन कौर पत्नी ओम प्रकाश निर्मल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल (गढ़शंकर) में भर्ती करवाया गया।

वहीं अन्य घायलों पल्लवी, धर्मपाल, संदीप कौर, मानवी, कुलविंदर कौर, मनप्रीत, रजिंद्र कौर, सुनीता, अर्शदीप, कांता, रमनप्रीत, हर्ष, भगत सिंह, जसपाल सिंह, नवदीप सिंह, सतपाल सिंह, यश, करन, रवि कुमार, सत्या देवी, गुरदेव कौर और रेखा को हिमाचल प्रदेश के गांव बाथड़ी स्थित सयान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

You may also like

Leave a Comment