Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन HMV में नए अकादमिक सेमेस्टर के आरंभ पर हवन यज्ञ आयोजित

HMV में नए अकादमिक सेमेस्टर के आरंभ पर हवन यज्ञ आयोजित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/ एजुकेशन)

जालंधर: एचएमवी में नए अकादमिक सेमेस्टर के आरंभ के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञशाला का वातावरण पवित्र श्लोकों की गूंज से सरोबार हो गया। इस अवसर पर डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के उपप्रधान व लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एनके सूद विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन सहित एचएमवी परिवार के सभी सदस्यों ने पवित्र हवनकुंड के चारों ओर पवित्र मंत्रों का जाप किया तथा परमपिता परमात्मा का आर्शीवाद प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने नववर्ष में सभी स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया।

उन्होंने डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी की शुभकामनाएं सभी को दी तथा कहा कि प्रधान जी का मानना है कि सामूहिक प्रार्थना करने से कार्य अवश्य पूरे होते हैं। श्री एनके सूद ने भी पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर एचएमवी परिवार की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ. प्रेम सागर व श्री प्रद्युमन की देखरेख में भजन प्रस्तुत किया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने हवन करवाया तथा मंच संचालन डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ.अंजना भाटिया ने किया। हवन यज्ञ में एचएमवी के सभी फैकल्टी व नॉन टीचिंग सदस्यों ने भाग लिया।

You may also like

Leave a Comment