Sunday, December 8, 2024
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक में मनाया गया “एक शाम मस्तानी” कार्यक्रम

मेहर चंद पॉलिटेक्निक में मनाया गया “एक शाम मस्तानी” कार्यक्रम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा “एक शाम मस्तानी” कार्यक्रम मनाया गया, जिसके अंतर्गत लगभग 60 दिवंगत विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा शब्द या गीत गाकर अपनी खुशी व्यक्त की और पिछले दिनों को याद किया। शुरुआत में प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेम सागर एवं आए हुए सभी पूर्व छात्र साथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली मना रहा है।

इस अवसर पर 70 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। पूर्व छात्रों में आज का “गायन दिवस” ​​भी शामिल था, जिसे “एक शाम मस्तानी” नाम दिया गया था। कार्यक्रम में वीके कपूर, पकंज गुप्ता, सुरिंदर सिंह सीनियर, सुरिंदर सिंह जूनियर, सुशांत शर्मा, जसपाल सिंह, एस.सी. तनेजा, जे.एस. घोड़ा, मिस नेहा, मिस देविका, मिस प्रीत कंवल ने गीत गाकर सभी विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंत में विशेष अतिथि डॉ. प्रेम सागर ने पुराने और प्रेरणादायक गीत गाकर पूरे कार्यक्रम को चरण सीमा पर पहुंचा दिया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. अजय गोस्वामी जी ने आए हुए सभी एलुमनी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी पूर्व छात्र सदस्यों ने मिलकर सत्तर वर्षीय प्लैटिनम जुबली का लोगो जारी किया। इस विशेष बैठक में प्रेम दयाल शर्मा, एनके शर्मा, प्राचार्य अजय अरोड़ा, इंद्रजीत बैंस, भाग सिंह, अतुल वर्मा, अनिल सहगल एवं अन्य पुराने छात्र उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मिस प्रीत कंवल ने बहुत अच्छे ढंग से किया, जिसमें एक सुंदर संगीतमय प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत की गई, जिसे खूब सराहा गया।

You may also like

Leave a Comment