Sunday, December 8, 2024
Home एजुकेशन APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने “वर्ल्ड वेटलैंड्स डे” पर की हरि के पतन वेटलैंड की विजिट

APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने “वर्ल्ड वेटलैंड्स डे” पर की हरि के पतन वेटलैंड की विजिट

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के
अवसर पर NGO पहल के सौजन्य से हरि के पतन वेटलैंड में विजिट की। इस विजिट का उद्देश्य हरि के पतन वेटलैंड में बसने वाली
विभिन्न प्रजातियों से न केवल विद्यार्थियों को परिचित करवाना था बल्कि मानव जीवन में उनके महत्व से परिचित करवाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए उनको प्रेरित करना भी था। पंजाब एग्रीकल्चर कमेटी लुधियाना से सरदार जसकीरत सिंह एवं डॉ अमनदीप सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे वेटलैंड दिन प्रतिदिन छोटे होते जा रहे हैं हमें इनकी संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए नहीं तो आने वाला समय भावी पीढ़ी के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है।

जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने हरि के पतन वेटलैंड की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करते हुए वहां पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को हरि के पतन भेजने के औचित्य के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थी स्वयं तो पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित होंगे ही साथ ही साथ में दूसरों को भी पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित कर पाने में सक्षम हो सकेंगे। हरि के पतन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
विभाग की प्रध्यापिका डॉ निवेदिता खोसला एवं मोहित के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

You may also like

Leave a Comment