Sunday, December 8, 2024
Home क्राइम AGTF ने काबू किया गैंगस्टर कैलाश खिचन, DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

AGTF ने काबू किया गैंगस्टर कैलाश खिचन, DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (चंडीगढ़/क्राइम)

चंडीगढ़: पंजाब की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के गुर्गे कैलाश खिचन को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा व USA के हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियों के कहने पर हथियारों की सप्लाई करता था। गैंगस्टर कैलाश खिचन की गिरफ़्तारी की पुष्टि डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कैलाश खिचन पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमरीका के हरप्रीत सिंह हैप्पी का मुख्य करिंदा है। जो उनके कहने पर हथियारों की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तारी के दौरान आरोपी से एक चाइनीज पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी खिचन के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में एनडीपीसी आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment