Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन HMV में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण NCC कैंप संपन्न

HMV में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण NCC कैंप संपन्न

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/ एजुकेशन)

हंसराज महिला महाविद्यालय में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतिम दिन कर्नल केडी सिंह, सर्कल ऑफिसर 6055 (1) मैरिन ब्रैक्टस वाशिंगटन एलुमनाई 2 पंजाब एनसीसी एयर विंग, अमृतसर द्वारा दिए प्रोत्साहनवर्धक वार्ता द्वारा आरंभ हुआ। समापन संदेश कैंप कमाडेंट मेजर अमनप्रीत कौर एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर द्वारा दिया गया। अपने संदेश वक्तव्य में उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी का कैंप के दौरान पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस उपरांत उन्होंने कैंप की डिप्टी कमांडर लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू, असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर, एचएमवी, कैंप सहायक सेना लेफिटनेंट सुनीता देवी, असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर, जीएनएन कॉलेज फॉर वुमैन, नकोदर तथा कैंप में सहयोगी विभिन्न संस्थाओं से आए असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसरों का धन्यवाद किया।

उन्होने सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर पार्वती चौहान, सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर सनदीप तथा सीनियर गर्ल कैडेटस इन्सट्रक्टर अंजू शर्मा का अपने पूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद किया। कैंप में 2 पंजाब गल्र्स बटालियन की टीम सूबेदार मेजर बनवारी लाल मीना, सूबेदार मेजर गुरचरण सिंह, सूबेदार मेजर जसवीर सिंह, सूबेदार मेजर परमजीत सिंह, नायब रिसलदार शेताना सिंह, नेब/सूबेदार दविंदर पाल सिंह, नेब/सूबेदार एम के पोहनकर, हवलदार रतन सिंह, हवलदार गुरदीप सिंह, हवलदार सतनाम सिंह, हवलदार तरसेम सिंह, हवलदार बाबू राम शर्मा, हवलदार आरएस परिहार, हवलदार पी के खुशवाहा, हवलदार योगेन्द्र कुमार, हवलदार गुरदीप सिंह, हवलदार अमन सिंह, सूबेदार परमजीत सिंह, नेक विशाल सिंह, नेक चन्द्रिका यादव उपस्थित रहीं।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि वास्तव में यह दस दिवसीय कैंप कैडेट्स के लिए अद्वितीय शिक्षण अनुभव रहा जो निश्चय ही
उनके आगामी जीवन को अनुशासित, ज्ञानवर्धक व उज्जवल बनाने में सहायक रहेगा। लेफिटनेंट सोनिया महेन्द्रू ने बताया कि एचएमवी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर में दो स्वर्ण पदक, ड्रिल में तीन रजत पद· तथा ग्रुप डांस में दो रजत पदक प्राप्त कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। कैडेट्स आंचल को सीनियर कंपनी तथा बैस्ट टर्नआऊट के लिए दो स्वर्ण पदक प्रदान कर सममानित किया गया। कैंप के समापन में सभी कैडेट्स को बायोमैट्रिक अटैंडेंस द्वारा डिसपर्सड किया गया।

You may also like

Leave a Comment