Sunday, December 8, 2024
Home पंजाब युवक को TIPPER ने कुचला, क्रिसमस शोभा यात्रा की तैयारियों को देखने जा रहा था चर्च

युवक को TIPPER ने कुचला, क्रिसमस शोभा यात्रा की तैयारियों को देखने जा रहा था चर्च

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (कपूरथला/क्राइम)

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के डीसी चौक के नजदीक बीती रात बाइक सवार को एक तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर की साइड लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया और टिप्पर का एक टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवान मसीह वासी ठाकुर नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक क्रिसमस के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्च जा रहा था।

वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मिली CCTV फुटेज के आधार पर फरार टिप्पर के नंबर को ट्रेस किया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए करतारपुर तथा सुभानपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment