Thursday, January 23, 2025
Home क्राइम शहर में फर्जी पुलिस बन कर रहे थे ठगी, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

शहर में फर्जी पुलिस बन कर रहे थे ठगी, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: शहर के मकसूदां एरिया के वरियाणा मोड़ पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब लोगों द्वारा खुद को सीआईए मुलाजिम बताकर ठगी करने वाले 2 व्यक्तियों को काबू किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों नकली पुलिस बन कर रोजाना इस इलाके में ऑटो चालकों से वसूली करते हैं।

पीड़ित हरजिंदर कुमार ने बताया कि वह काम से घर लौट रहा था तो उक्त लोगों ने उसे रोका और उसके पास मौजूद 700 रुपए छीन लिए। मामला तब सामने आया जब ऑटो चालकों को शक होने पर उनसे पूछताछ की गई। जब लोगों ने इनसे आई कार्ड दिखाने की मांग की तो दोनों व्यक्तियों के होश उड़ गए।

लोगों का गुस्सा देख दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें काबू कर लिया। वहीं खुद को कर्मचारी बताने वाले एक शख्स ने मीडिया से कहा कि इस जगह लोग जुआ खेल रहे थे, जिनको पकड़ने के लिए वह यहां आए थे। दोनों ठगों के पास एक एक्टिवा भी है जिसपर घूम-घूम कर वह लोगों से लूट-पाट करते थे। बाद में लोगों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment