Sunday, May 19, 2024
Home एजुकेशन HMV में कभी अलविदा न कहना-2024 का किया आयोजन

HMV में कभी अलविदा न कहना-2024 का किया आयोजन

by News 360 Broadcast

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/राजनीति)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य दिशा-निर्देशन में कॉमर्स व साइंस विभाग की पी.जी. व यू.जी. तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए कभी अलविदा न कहना-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जीवन में उन्नति पथ पर अग्रसर हो व अपने लक्ष्य प्राप्ति में कामयाब हों। उन्होंने छात्राओं को समाज के सकारात्मक वातावरण निर्माण में अपना योगदान देने व अपनी जिंदगी में नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते उन्हें खुश रहो, खुशहाल रहो व आबाद रहो का शुभाशीष दिया। उन्होंने छात्राओं को वोट के
अधिकार का सही इस्तेमाल करने की भी प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, संगीत व मॉडलिंग द्वारा वातावरण को आनंदित बनाया। डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता व गुलागौंग ने जज की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के आधार पर छात्राओं को विभिन्न अलंकारों से सम्मानित किया गया। पी.जी. मिस फेयरवेल अमृत, फस्र्ट रनरअप टीना, सेकेंड रनरअप अदिति, यूजी मिस फेयरवेल कृति ,फस्र्ट रनरअप कमलप्रीत कौर, सेकेंड रनरअप अमनप्रीत कौर, मिस मैग्नेट रसनीत, मिस ग्लैम जसलीन, मिस टेक्नोफाइल गौरवी, मिस डायनामिक सहजदीप सैनी व मिस इन्वेंटर यशिका, मिस चार्मिंग अनामिका, मिस स्वीट वॉयस मन्नत को चुना गया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन द्वारा विभिन्न पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया। स्पोर्ट्स विभाग द्वारा स्पोर्ट्स वैलनेस पत्रिका, ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा संवाद पत्रिका व कंप्यूटर विभाग द्वारा टेक वॉच पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर डीन पब्लिकेशन रितू बजाज, गुरमीत सिंह, डॉ. रविन्द्र मोहन जिंदल, लवलीन, डॉ. दीप्ति धीर, प्रोतिमा मंडेर, डॉ. संदीप कौर, डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीनू गुप्ता, डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. श्वेता चौहान की देखरेख में संपन्न हुआ। मंच संचालन संगीता भंडारी व डॉ. काजल पुरी की देखरेख में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं ने किया। डॉ. श्वेता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like

Leave a Comment