Sunday, May 19, 2024
Home पंजाब Mohali: लग्जरी बसों की बॉडी बनाने वाली वर्कशॉप में लगी आग

Mohali: लग्जरी बसों की बॉडी बनाने वाली वर्कशॉप में लगी आग

by News 360 Broadcast

4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (पंजाब/मोहाली)

मोहाली: पंजाब के मोहाली के कस्बा लालड़ू में बीती देर रात एक बसों की बॉडी बनाने वाली कंपनी की वर्कशॉप में आग लग गई। आग का पता चलने पर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। जानकारी के अनुसार करीब चार घंटों की कड़ी मशकत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि इस आग ने विकराल रूप फैक्ट्री में पड़ी बसों में लगने वाली फोम की वजह से लिया। क्योंकि फोम तक आग के पहुँचने के बाद आग ओर ज्यादा फ़ैल गई। जिसके कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस आगजनी में कंपनी का काफी नुकसान हुआ है।

वहीं जानकारी देते हुए दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर 30 कर्मचारी मौजूद थे। जिन्हें विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। फैक्ट्री में आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों को इसकी पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment