Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को मिली नौकरी

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को मिली नौकरी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के पांच छात्रों सतनाम, सोनू कुमार, पुनीत कुमार, अरविंद कुमार और हर्षवीर सिंह को एक लाख अस्सी हजार के वार्षिक वेतन पैकेज पर “शोकर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” में ट्रेनिंग इंजीनियर के रूप में चुना गया है।

यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह पैकेज बढ़ाकर दो लाख पचास हजार कर दिया जाएगा। प्रिंसिपल ने विभागाध्यक्ष मैडम ऋचा अरोड़ा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेश कुमार, कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार की सराहना की और चयनित छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। याद रहे मेहर चंद पॉलिटेक्निक में 15 मार्च से 15 अप्रैल तक प्लेसमेंट ड्राइव चल रही है। इस दौरान 22 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है।

You may also like

Leave a Comment