Sunday, December 8, 2024
Home मनोरंजन “झनक” फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, 48 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

“झनक” फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, 48 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (मनोरंजन)

मनोरंजन: टीवी जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह “झनक” सीरियल फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है। लेकिन शॉकिंग बात यह है कि एक्ट्रेस की मौत से कुछ घंटे पहले ही उसकी बहन अमनदीप की भी पीलिया की वजह से मौत हो गयी थी। दोनों बहनों के निधन की पुष्टि उनके भाई मनु सोही ने की है। दरअसल एक्ट्रेस डॉली 48 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। परिवारवालों के अनुसार आज दोपहर को डॉली का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिवार वालों का कहना है कि कैंसर के कारण डॉली को कुछ दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज सुबह अचानक डॉली की मौत खबर आ गई। बता दें कि कैंसर के कारण डॉली को झनक सीरियल छोड़ना पड़ा था। डॉली की शादी एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच समस्या होने लगी। डॉली के परिवार में उनकी बेटी एमिली है।

बता दें कि एक्टेस डॉली टीवी के ‘भाभी’, ‘कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘झांसी की रानी’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं।

You may also like

Leave a Comment