Monday, September 16, 2024
Home एजुकेशन HMV ने एक दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप का किया आयोजन

HMV ने एक दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप का किया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में नैना देवी, आनन्दपुर साहिब तथा विरासत-ए-खालसा का एक दिवसीय एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया गया। बीएफए तथा बीए की ३४ छात्राओं ने इस ट्रिप में भाग लिया। विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, टविंकल व चाहत भी छात्राओं के साथ थे।

छात्राओं ने पूरे उत्साह से आउटडोर स्केचिंग की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने फाइन आर्ट्स विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को प्रैक्टिकल एक्सपोजर देना बहुत जरूरी है और एचएमवी का फाइन आर्टस विभाग इसमें पूरी तरह सफल है।

You may also like

Leave a Comment