Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन HMV में 10 दिवसीय NCC ट्रेनिंग कैंप का पांचवां दिन

HMV में 10 दिवसीय NCC ट्रेनिंग कैंप का पांचवां दिन

by News 360 Broadcast

न्यूज़360ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय में कर्नल एम.एस. सचदेव, कमांडिंग ऑफिसर 2 पीबी गल्र्स बटालियन और प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी. वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ नववर्ष की शुभकामनाओं सहित प्रभु प्रार्थना से किया गया। एडम् ऑफिसर मेजर अमनप्रीत कौर ने बताया कि इस दिन की शुरूआत पीटी एवं ड्रिल के साथ की गई। इसके बाद पी.एल. स्टाफ द्वारा 22 राइफल को पकड़ने एवं मैप रीडिंग तथा फील्ड क्राफ्ट तथा बैटल क्राफ्ट पर संभाषण का
आयोजन किया गया।

इस उपरान्त असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन आशू धवन द्वारा बायोग्राफी पर विचार प्रस्तुत किए गए। इसके बाद शतरंज प्रतियोगिता, बरेवो कंपनी द्वारा फायरिंग, ग्रुप डांस तथा ग्रुप सांग द्वारा कैंप को आनन्दवर्धक बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या, गुरु नानक नैशनल कॉलेज फार वुमैन, नकोदर से डॉ.वाणी दत्ता शर्मा ने एक प्रोत्साहनवर्धक वार्ता प्रस्तुत कर कैडेट्स को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नववर्ष के शुभावसर पर कैडेट्स को नवअवसर व नवविचारों को अपनाने हेतु शिक्षित किया व नववर्ष की बधाई दी। दिन के अंत में लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू असिस्टैंट एन.सी.सी. ऑफिसर हंसराज महिला महाविद्यालय ने सभी गणमान्य अतिथियों का उनके सहयोग व सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया

You may also like

Leave a Comment