Saturday, July 27, 2024
Home एजुकेशन APJ कॉलेज के छात्र ने स्कीट शूंटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जीता GOLD

APJ कॉलेज के छात्र ने स्कीट शूंटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जीता GOLD

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी निरंतर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का परचम तो लहरा ही रहे हैं, खेलों में भी वे नए आयामों को छू रहे हैं। डिजाइन विभाग द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी हरमेहर सिंह लाली जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कीट शूटिंग में कई पदक प्राप्त कर चुका है अब उसने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों “खेलो इंडिया” में जिसका आयोजन गोहाटी में 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक हुआ। उसने वहां गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कीट शूटिंग में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने हरमेहर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उसने न केवल पंजाब का, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का, कॉलेज का बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह निरंतर अभ्यास जारी रखें ताकि वह अपने इसी मुकाम को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाए रखे। हरमेहर सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज में मिलने वाले निरंतर प्रोत्साहन एवं अपने मां-बाप के आशीर्वाद को माना।

You may also like

Leave a Comment