Saturday, November 23, 2024
Home देश वीर बाल दिवस के मौके पर दिल्ली कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, कीर्तन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

वीर बाल दिवस के मौके पर दिल्ली कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, कीर्तन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (दिल्ली)

देश की राजधानी दिल्ली में आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। जिसके जरिए गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत और बहादुरी को याद किया जा रहा है। वीर बाल दिवस के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आज PM मोदी समेत कई नेता पहुंचे, जिन्होंने छोटे साहिबजादों के शौर्य को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन से हुई। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी छोटे साहिबजादों को याद करते हुए सभा को संबोधित किया।

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों बेटों की वीरता और साहस हर भारतीय को ताकत देती है। उन्होंने कहा कि यह वीर बलिदान दिवस उन वीरों के शौर्य को सच्ची श्रद्धांजलि है।

पीएम ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले साल से ये दिवस मनाना शुरू किया था। इस साल कई देशों में यह कार्यक्रम मनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू करते हैं तो दुनिया हमें अलग नजरिए से देखती है।

You may also like

Leave a Comment