Sunday, December 8, 2024
Home एजुकेशन MEHR चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिटायरमेंट पार्टी आयोजित

MEHR चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिटायरमेंट पार्टी आयोजित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रमुख दिलदार सिंह राणा की 32 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह जी मुख्य रूप में शामिल हुए। प्रिंसिपल ने कहा कि दिलदार सिंह राणा ने 32 वर्षों तक अपनी नौकरी बड़ी ईमानदारी, साहस और दृढ़ संकल्प के साथ निभाई है। इस अवसर पर जहां दिलदार सिंह राणा के परिवार के सदस्य शामिल हुए, वहीं कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख डाॅ. संजय बंसल, डॉ. राजीव भाटिया, मंजू मनचंदा, ऋचा अरोड़ा, प्रिंस मदान, हीरा महाजन, त्रिलोक सिंह, राकेश कुमार शर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर कश्मीर कुमार को इलेक्ट्रिकल विभाग का प्रभारी बनाया गया था। प्रिंसिपल साहब और विभिन्न विभागों के कर्मचारी दिलदार सिंह राणा को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। श्री दिलदार सिंह राणा द्वारा महाविद्यालय को 80 कुर्सियाँ एवं 8 मेज दिए गए। उन्होंने कहा कि वे हर साल एक बच्चे की फीस भी भरेंगे। जहां मैडम प्रीत कंवल और गगन शर्मा ने मंच को बखूबी संभाला वहीं यह विदाई पार्टी बेहद खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई।

You may also like

Leave a Comment