न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (पंजाब)
पंजाब भर में बढ़ते घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रह गई है। जिसके कारण कुछ ही दूरी तक भी दिख नहीं रहा है। वाहन सड़कों पर अंदाजे से बहुत ही धीमी गति से चल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के इन 75 शहरों में आज घने कोहरे का कहर जारी रहेगा और इसलिए निचे दिए शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने सरदूलगढ़, बुढलाडा, लहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धूरी, मलेरकोटला, मूनक, पातड़ां, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, तलबंडी साबो, अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, फाजिल्का, राजपुरा, फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, जलालाबाद, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खरड, खमानो, लुधियाना खरड़, खमानों, लुधियाना पूर्व, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, बलाचौर, बाघा पुराना, फरीदकोट के अलावा मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, निहाल सिंहवाला, रायकोट, जगराओं, लुधियाना पश्चिम, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, जालंधर , कपूरथला, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, होशियारपुर, बाबा बकाला, अमृतसर , अमृतसर बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, भुलत्थ, दसूआ,मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
विभाग के अनुसार घने कोहरे के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स भी गिर गया। जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। जिसके चलते विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि अगर जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें वर्ना नहीं । वहीं विभाग ने लोगों से ड्राइव करते समय वाहनों में फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। बाहर जाते समय चेहरे को ढक कर रखने की नसीयत भी दी है।