Tuesday, September 16, 2025
Home क्राइम नकोदर पुलिस ने काबू किए 2 ड्रग तस्कर, 3 किलो के करीब नशा और ड्रग मनी बरामद

नकोदर पुलिस ने काबू किए 2 ड्रग तस्कर, 3 किलो के करीब नशा और ड्रग मनी बरामद

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के नकोदर की पुलिस पार्टी ने 3 किलो के करीब हेरोइन, 78 हजार रुपए ड्रग मनी, बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल और 04 मोबाइल फोन सहित 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नकोदर पुलिस के एक उच्च अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि बीते दिन 19 जनवरी को पुलिस पार्टी ने एक मुखबिर खास की सूचना पर बीर गांव फाटक से महुंवाल गांव की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट के एक काले रंग के बुलेट मोटरसाइकिल पर 2 युवकों को पकड़ा। जिनकी पहचान नाम जगदेव सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी आजाद नगर नकोदर और गुरजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव मैनवा थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन,78 हजार रुपए ड्रग मनी, बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल और 04 मोबाइल फोन कि बरामदी की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नंबर 09 दिनांक 19-01-2024 नंबर 21(सी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर नकोदर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करके उनसे आगे-पीछे के लिंक और संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment