Saturday, February 15, 2025
Home जालंधर जालंधरवासियों के लिए ताजा UPDATE: अगले रविवार से इस जगह लगेगा “संडे बाजार”

जालंधरवासियों के लिए ताजा UPDATE: अगले रविवार से इस जगह लगेगा “संडे बाजार”

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर)

जालंधरवासियों के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) पर लगने वाला संडे बाजार अब वहां से शिफ्ट होकर बस स्टैंड के नजदीक लगेगा। बताया जा रहा है कि आने वाले रविवार का बाजार बस स्टैंड के नजदीक ही लगेगा।

बीते रविवार भगवान वाल्मीकि चौक पर लगे संडे बाजार में पुलिस ने अनाउंसमेंट कर संडे बाजार को पीछे हटवाया। इसके साथ ही पुलिस ने अनाउंसमेंट कर चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी फड़ी या रेहड़ी सड़क/फुटपाथ पर आई तो उसे 20 हजार जुर्माना किया जाएगा।

वहीं पुलिस कमिश्नर समेत ADCP ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार 10 दिनों से शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे क्लीन करवाने में जुटे हुए हैं। हालांकि सड़कों व फुटपाथों से कब्जे हटाने का काम शहर भर में किया जा रहा है लेकिन संडे बाजार पर पुलिस की पैनी नजर थी।

You may also like

Leave a Comment