Sunday, May 18, 2025
Home जालंधर DHAKHAD नेता सुशिल कुमार रिंकू फिर संसद से हुए निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

DHAKHAD नेता सुशिल कुमार रिंकू फिर संसद से हुए निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/राजनीती)

जालंधर से सांसद और धाकड़ नेता सुशिल कुमार रिंकू को एक बार फिर संसद से सस्पेंड कर दिया गया है। लोकहित पर सुशील रिंकू कई बार मुद्दे उठा चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें बार-बार सस्पेंड किया जा रहा है। वहीं इस बार रिंकू को दो सदनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा से आज कुल 49 सांसदों को निलंबित करने की सूचना मिली है। अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित हो चुके हैं।

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू क्या बोले?

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने लोकसभा से अपने निलंबन पर कहा कि ‘जो सच बोले और जिन्होंने सवाल पूछे, उन्हें आज सदन से निलंबित कर दिया गया। जनता देख रही है कि किस तरह की गंदी राजनीति संसद में हो रही है।

You may also like

Leave a Comment