Friday, November 22, 2024
Home जालंधर महानगर में अब चोरों के निशाने पर सुविधा सेंटर, कंप्यूटर, प्रिंटर, बैटरियां, DVR और LCD ले उड़े

महानगर में अब चोरों के निशाने पर सुविधा सेंटर, कंप्यूटर, प्रिंटर, बैटरियां, DVR और LCD ले उड़े

by News 360 Broadcast

महानगर में चोरी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि चोरी, लूट, गोलियां, मर्डर अब यहां आम सी बात हो गई है। ताजा मामला जालंधर के सुविधा सेंटरों का है, शहर में चोरों ने करीब 7 से 8 सुविधा सेंटरों को अपना निशाना बनाया है। एक मामले में जानकारी देते हुए रामामंडी सुविधा सेंटर में काम करने वाली महिला ने बताया कि उनके सुविधा सेंटर से चोर 5 कंप्यूटर, 6 प्रिंटर, 17 बैटरियां, डीवीआर, एलसीडी, वॉटर मोटर लेकर फरार हो गए हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि रामामंडी के अलावा जंडूसिंघा, लंबा पिंड चौंक, लांबड़ा सहित कई अन्य सुविधा सेंटरों में भी चोरों का आंतक देखने को मिला है। गौर करने की बात यह है कि अभी बीते दिन ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीटिंग कर शहर को 4 जोन में बांटा था। जहां उन्होंने ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के साथ-साथ क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

You may also like

Leave a Comment