न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (विदेश/एजुकेशन)
कनाडा सरकार ने स्टूडेंट्स की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वहां पढ़ने वाले बाहरी स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट बढ़ाने से इंकार कर दिया है। 14 लाख छात्र पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं और अगर सरकार सख्त कदम उठाती है तो उन्हें अगले साल अपने देश वापस आना पड़ सकता है। कनाडा में वर्क परमिट पर काम करने वाले पंजाब के छात्रों की संख्या 5 लाख से अधिक है। जिनका परमिट 1 जनवरी 2024 को पूरा हो जाएगा, उन्हें नया वर्क परमिट नहीं मिलेगा।
बता दें कि वर्क परमिट वाले 14 लाख छात्रों में से केवल 3 लाख आवेदकों ने अब तक पीआर के लिए आवेदन किया है। इससे स्टूडेंटस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।