Thursday, November 21, 2024
Home नई दिल्ली खेलते हुए मैदान में हार्ट अटैक से बल्लेबाज की मौत, पेशे से इंजीनियर था मृतक खिलाडी

खेलते हुए मैदान में हार्ट अटैक से बल्लेबाज की मौत, पेशे से इंजीनियर था मृतक खिलाडी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (दिल्ली/स्पोर्ट्स)

दिल्ली के साथ सटे नोएडा में आज कॉर्पोरेट लीग के दौरान मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का क्रिकेट मैच चल रहा था। जहां बल्लेबाजी के दौरान मैवरिक्स टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज विकास नेगी की पिच पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खिलाडी अचानक हार्ट अटैक आने से ज़मीन पर गिर पड़े। जिसके बाद साथी खिलाडी और फील्डिंग टीम के सभी खिलाडी उनको देखने भागे। साथी खिलाडियों ने CPR देकर उसकी जान बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन तबियत में कोई सुधार न आता देख तुरंत उसे नोएडा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक विकास नेगी पेशे से इंजीनियर बताया जा रहा है।

हालांकि हादसे का एक एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां आप देख सकते हैं कि कैसे खिलाडी विकास अचानक जमीन पर गिर पड़ता हैं और उसके बाद साथी खिलाड़ी और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते दिख रहे हैं। दरअसल मैच का 14 वां ओवर चल रहा था और उमेश कुमार और विकास पिच पर थे। तभी उमेश ने चौका लगाया और विकास उन्हें बधाई देने के लिए स्ट्राइकर एंड की ओर गए। लेकिन उमेश के पास पहुंचने के पहले ही वह पिच पर गिर गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment