
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: जालंधर देहात के लोहिया थाने की पुलिस ने बुरे तत्वों / नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान “नशे के खिलाफ युद्ध” के तहत एसपी परमिंदर सिंह (जांच) जालंधर ग्रामीण के निर्देशों और सब डिवीजन शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर: लाभ सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन लोहिया की टीम ने 01 व्यक्ति से 20 किलो लाहन, 7500 एमएल अवैध शराब और एक चालू भट्ठी और भट्ठी उपकरण जब्त करके बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि एएसआई हरविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ थाना लोहिया से इलाके में गश्त करते हुए संदिग्ध व बदमाश लोगों की तलाशी और अवैध शराब की बिक्री पर रोकथम के सम्बन्ध में टीम काकड़ कलां में पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि लखविंदर सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी काकड़ कलां, थाना लोहियां, जिला जालंधर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने का धंधा करता है। आज भी वह अपने कुएं की मोटर पर भट्ठी लगाकर अवैध रूप से शराब बना रहा है। जिस पर एएसआई हरविंदर सिंह, थाना लोहियां ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की मोटर से 7500 एमएल अवैध शराब, 20 किलो लाहन और चालू शराब भट्ठी समेत भट्ठी का सामान जब्त किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 75 दिनांक 12.06.2025 अपराध 61-1-14 एक्स एक्ट थाना लोहिया, जिला जालंधर दर्ज किया गया तथा आरोपी लखविंदर सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के अनुसार गिरफ्तार किया गया। इसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा तथा आगे आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।