Thursday, March 6, 2025
Home एजुकेशन HMV में सेल्फ डिस्कवरी थ्रू एक्सप्रेसिव आर्ट पर वर्कशाप का हुआ आयोजन

HMV में सेल्फ डिस्कवरी थ्रू एक्सप्रेसिव आर्ट पर वर्कशाप का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘सेल्फ डिस्कवरी थ्रू एक्सप्रेसिव आर्ट था। बतौर रिसोर्स पर्सन काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट व यूनेस्को द्वारा सुविधा प्राप्त एक्सप्रैसिव आर्ट थेरेपिस्ट हर्षिता पॉल उपस्थित थी। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। हर्षिता पॉल ने इंटरएक्टिव गतिविधियों के साथ वर्कशाप का आरम्भ किया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न कला रूपांतरणों का प्रयोग कर हम किस प्रकार स्वयं को अभिव्यक्त कर सकते हैं तथा किस प्रकार हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। छात्राओं ने इस अवसर पर ड्राइंग भी बनाई तथा स्वयं को समझने का प्रयास किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्रयास की सराहना की तथा बधाई दी।

इस दौरान विभाग की छात्राओं रमनीक कौर व पाहुल जब्बल ने मंच संचालन किया। सहायक प्रो. प्रिया सेठ ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। विभाग की लगभग 100 छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य पारूल शर्मा, इशमनप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर भी उपस्थित थी।

You may also like

Leave a Comment