Wednesday, October 15, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेज में वेबिनार का किया गया आयोजन

HMV कॉलेज में वेबिनार का किया गया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर:  शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इकोनॉमिक्स द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी ए की टू इकोनॉमिक वेल-बींग विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता गौरी अमित गीत, रजिस्टर्ड सेबी स्मार्ट ट्रेनर थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि वर्तमान समय में फाइनेंशियल लिटरेसी की बहुत महत्ता है। उनके शब्दों से छात्राओं को उत्साहित महसूस हुआ। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल लिटरेसी के प्रति छात्राओं में जागरूकता फैलाना था।

इस सेशन का फोकस व्यक्तिगत फाइनेंस को मैनेज करने के तरीके सिखाना तथा डिजिटल लेन-देन को प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के गुर सीखना था। रिसोर्स पर्सन गौरी फाइनेंस व इकोनॉमिक्स के क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं तथा 2021 से वह बीएसई, एनएसई, एनसीडीएल, सीएसडीएल के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वेबिनार को जूम प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। छात्राओं व फैकल्टी की एक्टिव सहभागिता रही। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को संबोधित किया तथा फाइनेंशियल लिटरेसी के क्षेत्र म ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य ज्योतिका, हरमनु, चंद्रिका व श्रुति भी उपस्थित थे। प्लानिंग फोरम की टीम धरा महाजन, ओनम, हिमानी व जया ने वेबिनार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं सेशन का संचालन रिसोर्स पर्सन, फैकल्टी सदस्यों व प्रतिभागियों के धन्यवाद से हुआ।

You may also like

Leave a Comment