Sunday, April 27, 2025
Home एजुकेशन पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड

पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की स्कूली शिक्षा प्रणाली को एडवांस्ड करने के हमेशा से ही प्रयासरत रही है। राज्य के स्कूलों की शिक्षा प्रणाली को विश्व स्तरीय स्टैंडर्ड के बराबर लाने के लिए प्राथमिक और एलीमेंट्री अध्यापकों को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा चुका है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और एलीमेंट्री अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद चुने गए अध्यापकों को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू में शिक्षण विधियों को समझने के लिए भेजा जाएगा, ताकि राज्य के बच्चे भी विदेशों जैसी शिक्षा पा सकें।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार पंजाब से 72 प्राथमिक एवं प्रारम्भिक टीचर्स (BPEO, CHT, HT) के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड के टुर्कू यूनिवर्सिटी में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 सप्ताह के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में तथा उसके बाद 2 सप्ताह की ट्रेनिंग फिनलैंड में दी जाएगी। जिसके लिए चाहवान अध्यापक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल epunjabschool.gov.in पर 2 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं उन्होंने अधिक जानकारी सांझा करते हुए यह भी बताया कि ट्रेनिंगके लिए जाने वाले उमीदवार अध्यापकों की उम्र 31 जनवरी 2025 तक 43 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। जबकि एचटी, सीएचटी और बीपीईओ के लिए आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों के पास इंडिया का पासपोर्ट होना चाहिए जो कम से कम सितंबर 2025 तक वैलिड हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चल रहा होना चाहिए, कोई फिर और जांच नहीं चल रही होनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment