Tuesday, October 14, 2025
Home एजुकेशन HMV के छात्रावास में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व

HMV के छात्रावास में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के छात्रावास में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्रावास की छात्राओं ने श्रीकृष्ण एवं राधा जी के विभिन्न रूपों में सजकर झांकियां प्रस्तुत की। साइमन, महक बीएससी मेडिकल, रणजीत बीए द्वितीय वर्ष, सिद्धी बीए द्वितीय वर्ष ने नृत्य की प्रस्तुतियां की। मंगल आरती कर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने श्रीकृष्ण को माखन मिशरी एवं राजभोग अर्पण किया। छात्राओं ने पूर्ण श्रद्धा से कृष्ण भजन गाकर समय बांध दिया। लगभग 400 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

अंत में प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सभी को प्रसाद वितरित किया एवं छात्राओं के लिए विशेष जलपान एवं रात्रि भोज की व्यवस्था की गई। सभी ने इस पर्व का खूब आनंद लिया। इस मौके पर डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर, सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी, जसबीर कौर, रोशनी, अमन, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य और उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीन रेजिडेंट स्कालर डॉ. मीनू तलवाड़ व उनकी टीम को बधाई दी। सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

You may also like

Leave a Comment