न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर का हंसराज महिला महाविद्यालय अपने संकल्प को पूरा करने की ओर हमेशा से अग्रसर रहा है। एच.एम.वी. में यूजी के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री भी ऑफर की जा रही है। आर्ट्स के क्षेत्र में एम.ए. अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, डांस म्यूजिक वोकल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध है। साइंस में एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस, आई.टी. के साथ-साथ अकादमिक सेशन 2025-26 से एम.एस.सी. जूलॉजी भी शुरू की जा रही है।
वहीं एम. वॉक में वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया, कास्मेटॉलॉजी एंड वैलनेस तथा मेंटल हेल्थ काउंसलिंग करवाए जा रहे हैं। छात्राएं मास्टर्स डिग्री करने के बाद बेहतरीन प्लेसमेंट प्राप्त कर रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि एडमिशन लेने के लिए छात्राएं अपनी निवेदन प्रक्रिया पूरी करें व एडमिशन लेने के लिए छात्राएं अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें व एडमिशन डेस्क से संपर्क कर सकती हैं।