न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब/अमृतसर)
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक दुबई से लौटे यात्री से 67.60 लाख का सोना बरामद किया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सोना पैसेंजर ने अपनी कमर के साथ बांध रखा था। बताया जा रहा है कि यात्री आज सुबह दुबई की फ्लाइट नंबर IX 192 से अमृतसर पहुंचा। जहां कस्टम विभाग की एंटी स्मगलिंग यूनिट ने उसे शक के आधार पर रोका।
वहीं तलाशी के दौरान विभाग को यात्री के पास 1698.2 ग्राम GRWT वाला सोना बरामद किया गया है। यह सोना 24 कैरट का है। जिसकी बाजार में कीमत 67.60 लाख रुपए है। जानकारी के अनुसार यात्री ने पीले रंग के पैकेट में लपेटा हुआ यह सोना अपने ट्राउजर की बेल्ट से बांधकर रखा हुआ था। जिसके बाद कस्टम की टीम ने यात्री को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।