Thursday, January 29, 2026
Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने Tech-CT AI बेस्ड टेक्निकल फेस्ट में पाया पहला स्थान

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने Tech-CT AI बेस्ड टेक्निकल फेस्ट में पाया पहला स्थान

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के सिटी कॉलेज के प्रांगण में टेक० सी०टी०, ए० आई० बेस्ड टेक्निकल फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए जालंधर के मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी जीत का लोहा मनवाया।

स्कूल के छात्र नवजोत सिंह ने स्पीड एक्स- ए गेमिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि छात्र मोहित और आर्यन ने टेक० साइंस फेयर प्रोजेक्ट के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस उत्साह पूर्वक कार्य को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपक बहल ने भी उन्हें बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment