Friday, November 22, 2024
Home जालंधर HMV में 10 दिवसीय NCC ट्रेनिंग कैंप का दूसरा दिन

HMV में 10 दिवसीय NCC ट्रेनिंग कैंप का दूसरा दिन

by uRpFQ@123cqpFCDM@f6fUXBy@NT

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

JALANDHAR : हंसराज महिला महाविद्यालय में कमांडर ऑफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव और प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप के दूसरे दिन की शुरूआत एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गल्र्स बीएन जालंधर मेजर अमनप्रीत कौर के संभाषण द्वारा हुई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अत्याधिक खराब मौसम में भी एनसीसी कैडेट्स के जज्बे एवं हौंसले को सैल्यूट करते हुए उनकी सराहना की कि वे पूरे उत्साह व जोश के साथ इस एनसीसी कैंप का हिस्सा बने हैं। आज के दिन इस कैंप में कैडेट्स को ड्रिल की ट्रेनिंग, 22 रैफल की जानकारी के साथ-साथ पीएल स्टाफ द्वारा मैप रीडिंग तथा हाइजीन तथा सैनिटेशन पर असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर लेफिटनेंट कालिंदी द्वारा संभाषण दिया गया।

इसके साथ ही असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू ने एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया। असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सुनीता तथा असिस्टैंट नेशनल ऑफिसर कैप्टन आशु धवन द्वारा पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट पर विचार प्रस्तुत किए गए। अंत में लेफिटनेंट सोनिया महेंद्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने सभी गणमान्य सदस्यों का उनके सहयोग हेतु धन्यवाद किया।

You may also like

Leave a Comment